In the second wave of corona, a new fungal disease has emerged as a black fungus infection. Its cases have been seen in many states of the country and cases are also increasing rapidly. In such a situation, the concerns of the State Governments have also increased with regard to the proper treatment and medicines of this disease. Meanwhile, prescriptions for the treatment of black fungus are also becoming very viral on social media. One such prescription video is going viral, claiming that alum, turmeric, rock salt and mustard oil can treat mucarmycosis. Let's know what is the truth of this viral video?
कोरोना की दूसरी लहर में ब्लैक फंगस संक्रमण यानी म्यूकरमाइकोसिस बीमारी एक नई आफत बनकर उभरी है। इसके मामले देश के कई राज्यों में देखने को मिले हैं और मामले तेजी से बढ़ भी रहे हैं। ऐसे में इस बीमारी के उचित इलाज और दवाइयों को लेकर भी राज्य सरकारों की चिंताएं बढ़ गई हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर भी ब्लैक फंगस के इलाज के नुस्खे खूब वायरल हो रहे हैं। एक ऐसा ही नुस्खे वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि फिटकरी, हल्दी, सेंधा नमक और सरसों के तेल से म्यूकरमाइकोसिस का इलाज किया जा सकता है। आइए जानते हैं इस वायरल वीडियो की सच्चाई क्या है?
#BlackFungusKaIlaj